रायबरेलीः केंद्रीय गृह मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पहले व दूसरे चरण में सपा- बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। भाजपा सरकार बनाने की नींव पड़ गई है और अब तीसरे व चैथे चरण में उस पर इमारत बनानी है। उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजे की सरकार में जातिवाद, परिवारवाद चला और इन्होंने प्रदेश को लूटा है। रायबरेली गांधी परिवार का क्षेत्र कहा जाता है, जहां पहले बिजली नहीं आती थी, गांधी परिवार यहां की बिजली दिल्ली ले जाती थी। मोदी ने यह बिजली दिल्ली से लेकर आपको दी है। गृह मंत्री शनिवार को भाजपा उम्मीदवार अमरपाल मौर्य के समर्थन में ऊंचाहार में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले गुंडों -माफियाओं की सरकार चलती थी और हर जिले में एक-एक मुख्यमंत्री रहता था। योगी सरकार बनने के बाद अब कोई बाहुबली नहीं है। केवल बजरंग बली है। अखिलेश कहते हैं कि यहां कोई विकास नहीं हुआ, लेकिन अखिलेश बाबू का चश्मा ही पीला है और उन्हें पीला ही दिखाई दे रहा है। योगी सरकार में अपहरण, बलात्कार के मामले में बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि गरीबों के नाम से सपा, बसपा, कांग्रेस ने केवल वोट लिए, जबकि गरीबों के लिए केवल काम मोदी जी ने किया है।गरीब परिवार तक गैस मोदी जी ने दिया। 42 लाख आवास योगी सरकार ने दिया है। अखिलेश बता रहे थे कि मोदी का यह टीका है कोई न ले लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता और सबने टीका लिया।जिससे तीसरे चरण में सब सुरक्षित हैं।यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मोदी और योगी की सरकार ने किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने पर एक दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे। किसानों को मुफ्त बिजली,12 वीं पास छात्रों को स्कूटी मिलेगी। युवाओं को इंटर के बाद लैपटॉप और स्मार्टफोन भाजपा सरकार देगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच एक्सप्रेस वे बनाया है, जिनमें गंगा एक्सप्रेस वे रायबरेली से होकर जाएगा। लालंगज से ऊंचाहार रिंग रोड बनाया जा रहा है। धारा 370 और देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का है कि नहीं, मोदी जी जब 370 हटाने का बिल लेकर आये थे तो अखिलेश जी कहते थे कि हटाया तो खून की नदियां बहेंगी। मोदी ने हमेशा के लिए कश्मीर को भारत से जोड़ दिया और किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई।
ये भी पढ़ें..रविवार को होगा यूपी विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान, ईवीएम में कैद होगा 627 उम्मीदवारों के भाग्य
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की मदद से सरकार चलने वाली कांग्रेस के समय मे सीमा पर हमला होते रहते थे, जब मोदी आये तो सर्जिकल स्ट्राइक कर बता दिया कि अब मोदी सरकार आ गई है। अमित शाह ने कहा कि इस बार यूपी में तीन सौ के पार सीट आने जा रही और ऊंचाहार को यूपी में सबसे विकसित बनाने में कोई कमी नहीं होगी। जनसभा में पार्टी के उम्मीदवार अमरपाल मौर्य,प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी सहित कई पूर्व विधायक उपस्थित रहे। जनसभा में उमड़ी भीड़ लोगों का उत्साह बयां कर रही थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)