Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAmit Shah Speech in Rajya Sabha: संविधान पर जमकर बरसे अमित शाह

Amit Shah Speech in Rajya Sabha: संविधान पर जमकर बरसे अमित शाह

Amit Shah Speech in Rajya Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि दोनों सदनों में संविधान पर होने वाली चर्चा युवाओं और अगली पीढ़ी के लिए बहुत शिक्षाप्रद होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 22 बार संविधान में संशोधन किया, जबकि कांग्रेस ने 77 बार संशोधन किया। उन्होंने कहा कि संशोधनों के कारण पार्टी के चरित्र और संविधान में उसकी आस्था को दर्शाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Rajya Sabha में व्यक्त किया पटेल का आभार

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि लोग देखेंगे कि किस पार्टी ने संविधान को बरकरार रखा है। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही देश दुनिया का मजबूती से सामना कर पा रहा है। शाह ने कहा कि हमारा संविधान, संविधान सभा का निर्माण और गठन की प्रक्रिया अद्वितीय है।

उन्होंने कहा कि सभा में 22 धर्मों और संप्रदायों के 299 सदस्य थे, साथ ही हर रियासत और राज्य का प्रतिनिधित्व था। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन लगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने दुनिया के संविधानों से अच्छी बातें ली हैं, लेकिन अपनी परंपराओं को नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर पढ़ने का चश्मा विदेशी होगा तो भारतीयता नहीं दिखेगी। इससे पहले उन्होंने ऋग्वेद का हवाला देते हुए कहा कि इसमें हर चीज से अच्छाई लेने को कहा गया है। अमित शाह ने कहा कि हमारा संविधान अपरिवर्तनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान सभा ने इसे स्वीकार किया और संविधान के अनुच्छेदों में इसका प्रावधान किया।

यह भी पढ़ेंः-जिला पंचायतों चुनाव पर High Court ने सरकार से मांगा जवाब

EVM को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, “एक ही दिन में दो चुनाव रिजल्ट आए। जब महाराष्ट्र में इलेक्शन हार गए तो उन्होंने कहा कि EVM खराब है और जब झारखंड में चुनाव जीते तो अच्छे कपड़े पहनकर शपथ ली। कुछ तो शर्म करो… जनता सब देख रही है।” अमित शाह ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति लेकर आए, जिसका कम्युनिस्ट पार्टियों ने भी विरोध नहीं किया। हम 3 आपराधिक न्याय कानून लेकर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कानूनों को लाकर आपराधिक न्याय प्रणाली का भारतीयकरण किया। अगर किसी ने देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का काम किया तो वे प्रधानमंत्री मोदी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें