मध्य प्रदेश के सतना में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा, कोल जनजाति महाकुंभ में होंगे शामिल

0
49

भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आएंगे। वह यहां सतना जिले में शबरी माता की जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर छतरपुर जिले के खजुराहो हवाईअड्डे पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से सतना जिले के मैहर हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1 बजे शाह मां शारदा देवी मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 1:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर 2:35 बजे मैहर से सतना के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3:15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-UP Budget 2023: यूपी पुलिस के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, अब पुलिसकर्मियों…

केंद्रीय गृह मंत्री शाह सतना में मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और दौरा करने के बाद शाम 5:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6:45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। शाह रात सतना में बिताएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सतना से सुबह 10:45 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)