Maharashtra elections 2024 , मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने बुधवार को महाराष्ट्र के चालीसगांव में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल बाबा की चार पीढ़ियां भी जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 लागू नहीं कर सकतीं।
इंदिरा गांधी भी अगर स्वर्ग से लौट आएं तो भी
अमित शाह ने बुधवार को अनुच्छेद 370, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के रुख पर हमला करते हुए गांधी परिवार की किसी भी पीढ़ी को अछूता नहीं छोड़ा। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के भगवा पार्टी के रुख को मजबूती से दोहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भले ही “इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौट आएं”, लेकिन अनुच्छेद 370 बहाल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार के दस साल के कार्यकाल में पाकिस्तान से आतंकवादी आते रहे, लेकिन उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ नहीं किया। इसके बाद 2014 में आई मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा।
अमित शाह ने दिलाया भरोसा देश से खत्म होगा नक्सलवाद
चालीसगांव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि अगले कुछ सालों में इस देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। भारत का पहला अंतरिक्ष यान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने चांद पर शिव और शक्ति की स्थापना की, जिसे शिव शक्ति नाम दिया गया। मोदी ने भारत को न सिर्फ सुरक्षित बनाया है, बल्कि समृद्ध भी बनाया है। मनमोहन सरकार के दौरान देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन मोदी ने इसे पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। अगले तीन सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ेंः- MP By-Election 2024: एमपी की दो पर बंपर वोटिंग, 77.63 प्रतिशत हुआ मतदान
उद्धव ठाकरे पर किया कटाक्ष
अमित शाह ने शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान पूरे देश के मुख्यमंत्री संकट का सामना कर रहे थे, लेकिन उद्धव ठाकरे देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री थे जो उस संकट से डरकर घर बैठ गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर से बाहर नहीं निकले। ऐसे नेता महाराष्ट्र को क्या बचाएंगे। अमित शाह ने कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजितदादा पवार की एनडीए गठबंधन सरकार ही महाराष्ट्र का नेतृत्व करने में सक्षम है।