Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअमित शाह ने कहा- जीवन स्तर सुधारने का पुनीत विचार है ‘विकसित...

अमित शाह ने कहा- जीवन स्तर सुधारने का पुनीत विचार है ‘विकसित भारत’

Amit Shah said- Developed India is a noble idea

जूनागढ़ः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को गुजरात के गिर सोमनाथ में विकास भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि 130 करोड़ भारतीय ही भारत को विकसित, प्रथम और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना सकते हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह यात्रा देश के हर क्षेत्र में जाएगी। हम सबने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, वह सिर्फ एक शब्द नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पवित्र विचार है। इसमें हमें सबके संकल्प की ताकत भी जोड़नी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने इसके तीन उद्देश्य रखे थे। पहला, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जाने-अनजाने हुए सभी बलिदानों को याद करना और युवा पीढ़ी को आजादी के इतिहास से जोड़ना। दूसरा उद्देश्य पिछले 75 वर्षों में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर गर्व करना और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना था। तीसरा उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और उस पर गर्व महसूस करना था।

शाह ने कहा कि आजादी के 75 साल में विकसित भारत का संकल्प लेना और 75 से 100 साल के 25 साल के सफर में सभी के सामूहिक प्रयासों से भारत को विश्व में प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प लेना भी उनका एक उद्देश्य था। आज़ादी का अमृत महोत्सव। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने विकास भारत संकल्प यात्रा की परिकल्पना की है, जो देश की हर पंचायत तक पहुंचेगी और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा कर उनका लाभ सभी तक पहुंचाने का काम करेगी।

करोड़ों लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायीं

शाह ने कहा कि वर्ष 2014 तक देश में करोड़ों लोग ऐसे थे जिनके पास घर, गैस कनेक्शन, शौचालय, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं और इन करोड़ों लोगों को हर सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ता था। 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार का संकल्प था कि हर घर में बैंक खाता, गैस कनेक्शन, शौचालय, नल का जल होगा और हर व्यक्ति का 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य खर्च सरकार वहन करेगी।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराकर इन करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव की शुरुआत की। सिर्फ बैंक खाता खोलने से कई फायदे होते हैं और अब देश के किसानों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6,000 रुपये जमा किये जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः-तमिलनाडु के करीब पहुंचा चक्रवात मिचोंग, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

गुजरात सरकार ने जनता तक योजनाएं पहुंचाईं

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने 5 लाख रुपये तक का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड दिया, जिसे गुजरात सरकार ने बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के सपनों का भारत बनाना हमारी जिम्मेदारी है और इसे हमें अपनी प्रतिबद्धता से पूरा करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें