अमित शाह का आज भोपाल में भव्य रोड शो, स्वागत के लिए सजा शहर

35

भोपालः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल आ रहे है, वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं। गृहमंत्री के स्वागत में पूरे भोपाल को आकर्षक तौर पर सजाया गया है और सैकड़ों आदमकद होर्डिग लगाए गए हैं। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें..J&K: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर के शीर्ष कमांडर सहित 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

प्रात: 11.20 बजे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन-सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह अकादमी परिसर स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर पौध-रोपण करेंगे। साथ ही नवीन उपकरणों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर ढाई बजे जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लाभांश का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगी।

4: 35 बजे करेंगे रोड शो

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह चार बजकर 35 मिनट पर शिवाजी नगर से रोड शो करते हुए शाम पांच बजकर पांच मिनट पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम छह बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री शाह के स्वागत में पूरे भोपाल को खास तौर पर सजाया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)