प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Mumbai: मुंबई पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, लालबागचा राजा के करेंगे दर्शन

amit-shah-mumbai-visit मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वार्षिक गणेशोत्सव दर्शन के लिए शनिवार को मुंबई (Amit Shah Mumbai visit) पहुंचे। अमित शाह दक्षिण-मध्य मुंबई के परेल में प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन करेंगे। खबरों के मुताबिक, अमित शाह (Amit Shah Mumbai visit) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के घर और कुछ अन्य स्थानों पर भगवान गणेश के दर्शन करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह मुंबई विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी देंगे। शाह के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। ये भी पढ़ें..Mumbai News: 15 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की मौत

अहम माना जा रहा अमित शाह का मुंबई दौरा

विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे के बीच अमित शाह का मुंबई दौरा (Amit Shah Mumbai visit) राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से अलग होने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और फिलहाल मुख्यमंत्री पद पर हैं। इस मामले में, एकनाथ शिंदे समूह के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष याचिका दायर की है। इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए ठाकरे समूह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले की सुनवाई एक हफ्ते के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)