MP के एक दिवसीय दौरे पर मंडला पहुंचे अमित शाह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

14

मंडला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर मंडला पहुंच गए हैं। वे यहां भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे व एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह श्योपुर से भी एक अन्य जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

स्वागत में ये नेता रहें मौजूद 

केंद्रीय मंत्री शाह दोपहर करीब 12 बजे विशेष विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत कर उनकी अगवानी की। डुमना विमानतल पर केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अमित शाह का स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से मंडली के लिए रवाना हुए।

रानी दुर्गावती की प्रतिमा  पर करेंगे पुष्पांजलि अर्पित 

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के आने से पहले मंडला में आधा घंटा तेज बारिश हुई। फिलहाल बारिश रुक चुकी है। मंडला में शाह का कार्यक्रम 12 बजे शुरू होना था, पर कार्यक्रम  स्थल पर बारिश से समय बदल दिया गया है। शाह यहां जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात मंडला के स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और वीरेन्द्र खटीक समेत अन्य मंत्री भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-शिवसेना नेता से बातचीत विफल, आरक्षण को लेकर अनशन पर अड़े मनोज जरांगे

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)