भोपाल पहुंचे अमित शाह, शिवराज सहित कई मंत्रियों ने किया स्वागत

0
67

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आगमन हुआ है। वे सुबह 10.30 बजे विमान से भोपाल के राजा भोपाल विमानतल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पहुंचकर उनकी अगवानी की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उषा ठाकुर, विश्वास सारंग, बृजेंद्र प्रताप सिंह, कमल पटेल, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री बिसाहू लाल सिंह मौजूद रहे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और एल मुरुगन भी भोपाल आए हैं। यहां से अमित शाह हेलीकॉप्टर से कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम शहीद पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद पुलिस अकादमी में आयोजित 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ेंः-‘जर्सी’ में शाहिद-मृणाल की अदायगी की कृति सेनन हुईं फैन, पोस्ट…

अमित शाह भोपाल में आठ घंटे रहेंगे। वे यहां तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पुलिस अकादमी में आयोजित पुलिस विज्ञान कांग्रेस में शामिल होने के बाद वे सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे, जहां दोपहर 1.30 बजे लंच होगा। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान में आयोजित वन समितियों के महासम्मेलन में शामिल होंगे और तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का वितरण करेंगे। इसके बाद उनका भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम है। इसके अलावा अमित शाह भोपाल में दोकिली लम्बा रोड शो भी करेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)