Featured हरियाणा राजनीति

अमित शाह बोले- देशवासियों के हित में है नई न्याय प्रक्रिया

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने कहा है कि भारतीय न्यायिक संहिता के लागू होने से देशभर में लोगों को आपराधिक घटनाओं में तीन साल के भीतर न्याय मिलना सुनिश्चित होगा। नई न्याय प्रक्रिया देशवासियों के हित में है। अमित शाह शुक्रवार शाम चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में लगभग 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

देशवासियों के हित है नई न्याय प्रक्रिया

गृह मंत्री ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान 25 नए टाटा सफारी पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई। शाह ने करीब सात सौ नवनियुक्त एएसआई और सिपाहियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे। अमित शाह ने चंडीगढ़ एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर भवन में 88 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन किया। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ रुपये की लागत से बने हिमाचल ब्वॉय हॉस्टल के 140 कमरों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय न्यायिक संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता देशवासियों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इससे न्याय व्यवस्था आम आदमी के लिए सुलभ हो जायेगी। इसे जल्द ही चंडीगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा।

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री देश का अपमान

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को इस पर बहस करनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने संसद का बहिष्कार किया। उन्हें पता है कि वह 2024 में चुनाव हार रहे हैं। इसलिए वह जनता के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते। यह भी पढ़ेंः-MP: सीएम मोहन यादव ने की पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से मुलाकात राहुल गांधी का नाम लिए बिना अमित शाह ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर वीडियो बनाते नजर आते हैं। यह देश का सबसे बड़ा अपमान है। उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है। उन्हें अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। यही कारण है कि देश की जनता बार-बार कांग्रेस पार्टी को चुनावों में हरा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)