BMC चुनाव की सरगर्मियां तेज, गणेश उत्सव के बीच मुंबई पहुंचे अमित शाह, करेंगे अहम बैठक !

53

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार देर रात मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं की बैठक समेत ‘लालबाग के राजा’ गणपति के दर्शन भी करेंगे। वह आने वाले बीएमसी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर अमित शाह का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया। बताया जा रहा है कि शाह सोमवार को प्रसिद्ध लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें..Bihar: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन साल के मासूम समेत चार की मौत

बता दें कि अमित शाह 2017 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। तब से ही वे हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने आते रहे हैं। दो साल कोविड की वजह से वे लालबाग के राजा का दर्शन करने नहीं आ सके। इस साल गणेशोत्सव के दौरान किसी भी तरह के नियमों के प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में वे इस साल लालबाग के राजा का दर्शन करने आ रहे हैं।

देवेंद्र फड़णवीस के घर पर होगी बैठक

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के घर पर भाजपा नेताओं के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं। यह जानकारी भाजपा की तरफ से साझा की गई है। अमित शाह एकनाथ शिंदे के घर भी जाएंगे। वहीं पवई स्थित ए.एम. नायक स्कूल का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र में शिंदे और फड़णवीस की सरकार बनने के बाद अमित शाह का यह पहला मुंबई दौरा है। माना जा रहा है कि अमित शाह आने वाले बीएमसी चुनावों में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को सत्ता से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

शिंदे गुट को अपने आप को साबित करने की चुनौती

गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के चुनाव सितंबर के अंत या अक्टूबर में होने की संभावना है। फिलहाल बीएमसी में कई सालों से उद्धव ठाकरे की शिवसेना काबिज है। यही वजह है कि अमित शाह के इस दौरे पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं। यह चुनाव ठाकरे की शिवसेना के अस्तित्व के लिए और बीजेपी नेतृत्व के लिए और शिंदे गुट को शिवसेना के गढ़ में अपने आप को साबित करने के लिए बेहद अहम समझा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)