अमित शाह IB अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

0
39
New Delhi, Jan 31 (ANI): Union Home Minister Amit Shah at Parliament during the first day of the Budget Session, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये बैठक आईबी मुख्यालय में रखी गई है।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें कब-कहां देख सकेंगे मैच

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली स्तिथ आईबी मुख्यालय में हो रही ये बैठक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली है। इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह, आईबी अधिकारियों के साथ सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे। बैठक में देश के अलग अलग हिस्सों के आईबी अधिकारी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और आईबी चीफ तपन डेका भी मौजूद रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस अहम बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नार्को टेररिज्म समेत केंद्र और राज्य की एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में खुफिया जानकारी जुटाने के तंत्र को और ज्यादा बेहतर बनाने पर खास जोर दिया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)