Amit Shah Election Rally In Jamtara : लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। सिर्फ चरणों का मतदान बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में लगे है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। वे जामताड़ा के मेझिया गांव में एक अहम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह दुमका सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन के लिए लोगों से वोट करने की अपील करेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अमित शाह के कार्यक्रम के लिए दुर्गा मंदिर मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
जामताड़ा मेझिया गांव में अमित शाह (Amit Shah ) के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि अमित शाह के कार्यक्रम से संथाल परगना का माहौल बदल जायेगा। दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत होगी और इस बार बीजेपी का 400 पार का सपना पूरा होगा।
ये भी पढ़ेंः- अखिलेश ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
JMM-BJPके लिए दुमका सीट अहम
झारखंड में दुमका लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जाती है। जहां बीजेपी इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी खोई हुई सीट और प्रतिष्ठा बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इस बार बीजेपी ने संथाल से सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। झामुमो से नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है।