spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसनातन धर्म अपनाकर आमिर बने अभय त्यागी, मंच से लगाए जय श्रीराम...

सनातन धर्म अपनाकर आमिर बने अभय त्यागी, मंच से लगाए जय श्रीराम के नारे

गाजियाबाद: मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिल्ली के एक युवक ने सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की है। कहा कि उसके पूर्वज सनातन धर्म से ही जुड़े हैं। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो अब वो भी अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलकर सनातन धर्म अपनायेगा। लोनी क्षेत्र के रामलीला मैदान में 51 कुंडीय महायज्ञ हो रहा है। यहां पर अलग-अलग हवन कुंड बनाकर 51 ब्राह्मणों की तरफ से यह यज्ञ किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली निवासी आमिर इस आयोजन में पहुंचा और सनातन धर्म की अपनाने की घोषणा कर दी।

कहा कि महायज्ञ को साक्षी मानकर वह हिंदू धर्म अपना रहा है और अब उसने आमिर की जगह अपना नाम अभय रख लिया है। यह घोषणा करने के बाद आमिर से अभय बने युवक ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। उसने कहा कि आगे से उसे अभय नाम से ही जाना जाए। उसने आज अपनी घर वापसी कर ली है। हालांकि आगामी 10 अप्रैल को विधिवत रूप से कागजी लिखा-पढ़ी में सनातन धर्म स्वीकार करेगा।

दिल्ली में रहने वाला आमिर (अभय त्यागी) अविवाहित है और दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता है। आमिर ने दावा किया है कि उसके पूर्वज सनातन धर्म से ही थे। जब वह पैदा हुआ तो उसे कुछ पता नहीं था, वह वास्तविक कौन से धर्म से है। लेकिन अब पता चला है कि वह जिस धर्म के अनुसार चल रहा है वो उसका धर्म नहीं है। बल्कि वह दूसरे धर्म से सम्बंध रखता है, इसलिए वह अब आमिर से अभय बनकर सनातन धर्म अपनाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने आमिर को तिलक लगाकर माला पहनाया। त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने आमिर का नामकरण अभय त्यागी किया। इस बारे में धर्मेंद्र त्यागी का कहना है कि आमिर के पूर्वज सनातन धर्म से थे। इसके चलते सनातन धर्म में आमिर की आस्था है। भगवान भोले शंकर उसके आराध्य हैं। वह काफी समय से भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें