spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAmethi Murder : अमेठी में खौफनाक वारदात, पति-पत्नी और दो बच्चियों की...

Amethi Murder : अमेठी में खौफनाक वारदात, पति-पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या

Amethi Murder , अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक दलित सरकारी टीचर की उसकी पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह जघन्य हत्या घर में घुसकर की गई। जब तक पुलिस और स्थानीय लोग घर में दाखिल होते बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। उधर अमेठी की वारदात ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है।

दो मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ा

बता दें कि 35 वर्षीय दलित शिक्षक सुनील कुमार रायबरेली जनता के सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के रहने वाले थे। वह पनहुंआ कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। हाल ही ट्रांसफर होने के बाद यहां आए थे। इस हत्याकांड में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 वर्षीय बेटी लाडो और डेढ़ वर्षीय बेटी सृष्टि की हत्या कर दी गई। घटनास्थल ऐसा है कि देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। पुलिस का मानना ​​है कि यह वारदात लूट के इरादे से नहीं की गई है।

इस वारदात में चंदन वर्मा का नाम आया सामने

इस वारदात में एक अहम जानकारी सामने आई है। सुनील के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक सुनील की पत्नी पूनम भारती ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति पर 18 अगस्त को रायबरेली जिले में अभद्र व्यवहार, मारपीट, जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। साथ ही एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था।

लेकिन पुलिस ने 151 में चालान कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। इसके बाद आज इतनी बड़ी घटना हो गई। अब पुलिस समेत तमाम लोगों की निगाहें चंदन वर्मा पर टिकी हैं। अमेठी पुलिस और एसओजी टीम के साथ नगर कोतवाली रायबरेली की पुलिस भी चंदन वर्मा की तलाश में जुटी है।

पूनम के साथ चंदन वर्मा की थी अश्लील हरकत व मारपीट

एफआईआर कॉपी के मुताबिक पूनम भारती अपने बच्चे का इलाज कराने रायबरेली के सुमित्रा अस्पताल गई थीं। वहां रायबरेली के रहने वाले चंदन वर्मा नाम के शख्स ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जब उनके पति सुनील कुमार ने इसका विरोध किया तो उसने उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। पूनम भारती ने आरोप लगाया कि चंदन नाम के इस शख्स ने पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

इस एफआईआर कॉपी में वह साफ तौर पर कह रही हैं कि अगर भविष्य में उनके या उनके पति के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होंगे। फिलहाल मृतक सुनील कुमार के पिता की तहरीर पर चंदन वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ेंः- High Court का बड़ा फैसला, लम्बे समय तक सहमति से चले संबंध को बलात्कार नहीं माना जा सकता

सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। आईजी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार और एडीजी जोन लखनऊ एसबी सिरोड़कर ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक हर एंगल से घटना की जांच की।

क्या कहना है पुलिस का

इस दौरान आईजी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारी फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। गहन जांच के बाद पता चला कि कोई भी जबरन अंदर नहीं घुसा है। जिस जगह से बदमाश घुसे हैं, वहां सिर्फ एक दरवाजा है। घर का दरवाजा या तो पहले से खुला था या फिर खोला गया है। हमारी पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं।

हमने काफी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। बच्चों को मारने का मतलब यह है कि बच्चों को तभी मारा जाता है जब आप किसी को पहचानते हैं। जो भी साक्ष्य हमें मिले हैं, उनके आधार पर घटना का बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें