Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAmethi: हत्याकांड के आरोपी चंदन को इस बात का अफसोस, बोला- ये...

Amethi: हत्याकांड के आरोपी चंदन को इस बात का अफसोस, बोला- ये करना गलत था

Amethi: शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में शिक्षक परिवार की हत्या में गिरफ्तार आरोपी चंदन को लेकर शनिवार सुबह पुलिस जिला अस्पताल से बाहर निकली तो पत्रकारों ने उसे घेर लिया। उससे कई सवाल पूछे गए, जिस पर वह चुप्पी साध गया। बच्चों की हत्या के सवाल पर उसने कहा कि उससे गलती हो गई। शिक्षक की पत्नी से अवैध संबंध होने की बात से भी उसने इनकार किया। इसके अलावा कई अन्य सवालों पर वह चुप्पी साध गया।

मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या में फरार आरोपी चंदन को जेवर से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने के लिए पुलिस देर रात चंदन के बताए स्थान पर पहुंची। जैसे ही वह प्योर विंध्य दीवान नहर पटरी के पास जंगल में पहुंचे तो आरोपी ने एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए हत्या आरोपी चंदन पर जवाबी फायर किया, जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लग गई।

बच्चों को मारने पर अफसोस

पैर में गोली लगते ही चंदन गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस घायल चंदन को जिला अस्पताल ले गई। शनिवार की सुबह पुलिस आरोपी चंदन को जिला अस्पताल से कोर्ट में दाखिल कराने ले गई। जिला अस्पताल से निकलते समय जब पत्रकारों ने उससे पूछा कि वह इस घटना के बारे में क्या कहना चाहता है तो उसने कहा कि वह कुछ नहीं कहना चाहता। हत्या के लिए तमंचा कहां से लाया? इस सवाल पर आरोपी ने कहा कौन सी तमंचा? मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? इस सवाल पर उसने कहा कि गलती हो गई।

यह भी पढ़ेंः-Amethi Murder : अमेठी में खौफनाक वारदात, पति-पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश

मीडिया ने जब उससे यह भी पूछा कि पूनम भारती से उसका संबंध कब से है तो उसने कहा कि उससे उसका कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही मीडिया ने चंदन वर्मा से कई सवाल पूछे लेकिन वह चुप रहा। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन वर्मा को आज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें