दुनिया

भारत-कनाडा विवाद से अमेरिका चिंतित, सुलिवन बोले-जांच होगी और दोषियों को मिलेगी सजा

jack-sullivan वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा कि कनाडा मुद्दे पर भारत को कोई विशेष छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने भारत को रूस और चीन से अलग बताते हुए अमेरिकी नीतियां उसी के अनुरूप बनाने की बात कही। कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा निज्जर हत्याकांड में भारत को जिम्मेदार ठहराने पर जैक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका इस मामले में भारत को कोई ’विशेष छूट’ नहीं देगा। इसे लेकर अमेरिका उच्च स्तर पर भारतीय अधिकारियों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, ’’यह हमारे लिए चिंता का विषय है। यह ऐसी चीज़ है जिसे हम गंभीरता से लेते हैं। यह एक ऐसा मामला है जिस पर हम काम करना जारी रखेंगे और हम किसी भी देश की परवाह किए बिना ऐसा करेंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका इस मुद्दे पर कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा, क्योंकि कनाडा जांच और राजनयिक प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहा है। इस मामले में खुद को कनाडा से अलग करने के सवाल पर सुलिवन ने कहा कि वह इस बात को दृढ़ता से खारिज करते हैं कि अमेरिका और कनाडा के बीच कोई मतभेद है। संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों से चिंतित है और चाहता है कि जांच को आगे बढ़ाया जाए और दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए। भारत, रूस और चीन पर अमेरिका के रुख से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर देश की अलग-अलग स्थितियां होती हैं। ये भी पढ़ें..Jharkhand: डाॅक्टरों ने खत्म की हड़ताल, पटरी पर लौटीं स्वास्थ्य सेवाएं उनसे पूछा गया था कि भारत और चीन के प्रति अमेरिका का रवैया अलग-अलग है। इस पर उन्होंने कहा कि भारत रूस नहीं है और चीन की अपनी चुनौतियां हैं, जिनसे अमेरिका अलग-अलग संदर्भों में निपटता है। जहां तक रूस का सवाल है, अमेरिका ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरों से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। बेशक संयुक्त राज्य अमेरिका अलग-अलग देशों के साथ अलग-अलग तरीकों से व्यवहार करता है, जिससे मतभेद पैदा होते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)