चीन से निपटने को भारत के साथ मिलकर युद्धक वाहन बनाएगा अमेरिका

7

america

वाशिंगटनः चीन से निपटने के लिए अमेरिका ने भारत के साथ मिलकर लंबी दूरी की तोपों समेत युद्धक वाहन बनाने का फैसला किया है। अमेरिका के इंडो पैसिफिक मामलों के सहायक रक्षा सचिव एली रैटनर ने अमेरिकी संसद को यह जानकारी दी। अमेरिकी संसद में चीन के मुद्दे पर चर्चा के दौरान रैटनर ने बताया कि भारत की ऑपरेशनल जरूरतों को देखते हुए भारत और अमेरिका ने लड़ाकू वाहनों के निर्माण में हाथ मिलाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। अमेरिकी संसद में चीन को लेकर यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब ताइवान और मानवाधिकार के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव गहरा गया है। रैटनर ने कहा कि अमेरिका जापान को किसी हमले का जवाब देने की क्षमता हासिल करने में भी मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर की घटना पर भड़का विपक्ष, महिलाओं को निर्वस्त्र…

वह ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर मिसाइलों और हथियारों की निर्माण क्षमता विकसित कर रहा है। अमेरिका रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ सह-विकास और सह-निर्माण कर रहा है। साथ ही दक्षिण एशियाई देशों को चीन के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मजबूत कर रहा है। रैटनर ने कहा, हम लंबी दूरी की तोपखाने और लड़ाकू वाहनों के सह-उत्पादन के लिए अपने भारतीय भागीदारों के साथ भी काम कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)