Home दुनिया अमेरिका ने दी चेतावनी, कहाः ताइवान पर कभी भी हमला कर सकता...

अमेरिका ने दी चेतावनी, कहाः ताइवान पर कभी भी हमला कर सकता है चीन

वाशिंगटनः चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव के बीच अब अमेरिका ने चेतावनी दी है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि साल 2027 तक चीन की सेना ताइवान पर हमला कर देगी। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स का दावा है कि चीनी राष्ट्रपति ने अपनी सेना को हमले का आदेश दिया है। सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने कहा कि ताइवान को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्व को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।

खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 2027 तक ताइवान पर हमला करने का आदेश दिया है। अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने स्पष्ट किया कि चीनी राष्ट्रपति 2027 की शुरुआत में ताइवान में हमलों की योजना बना रहे हैं।ऐसा कभी कभी भी हो सकता है बस यहाँ ध्यान रखने वाली बात ये है कि जिनपिंग इस पर पूरा ध्यान लगाये हुए हैं। सीआईए निदेशक ने कहा कि ताइवान को शी जिनपिंग के महत्वाकांक्षा को कम नहीं आंक सकता है। बर्न्स ने कहा कि यूक्रेन में रूस की भागीदारी से शी जिनपिंग खुश होंगे और वह इससे सबक सीखेंगे।

ये भी पढ़ें..मवेशी तस्करी मामला : अनुब्रंत मंडल की फिर बढ़ी 14 दिनों…

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में अमेरिकी कांग्रेस अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव और बढ़ गया था। पेलोसी के दौरे के बाद चीन ने सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास भी किया था। ताइवान जलडमरूमध्य के आसपास चीन की ओर से जहाज और विमान भेजे गए। इससे चीन और ताइवान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी। इस बीच चीन लगातार अपनी सेना का आधुनिकीकरण करने में लगा हुआ है। चीनी राष्ट्रपति ने अपने एक बयान में चीनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था। इससे पहले पिछले साल ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा था कि चीन हमारे द्वीप की तरह मॉडल बनने की तैयारी कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version