Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअमेरिकी सेना से घिरने के बाद ISIS चीफ ने परिवार समेत खुद...

अमेरिकी सेना से घिरने के बाद ISIS चीफ ने परिवार समेत खुद को उड़ाया

वाशिंगटनः अमेरिकी सेना द्वारा चारो तरफ घिरने के बाद सीरिया में इस्लामिक स्टेट (isis) चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी परिवार समेत खुद को बम से उड़ा दिया था। हमले के समय वह एक मकान में परिजनों के साथ था। इस मिशन में छह बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 लोग मारे गए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शीर्ष नेता अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अबू इब्राहिम ने एक ऐसा बम बनाया, जिसमें खुद के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, तीसरी लहर में पहली बार 1.5 लाख से कम केस, 1,072 लोगों की मौत

अमेरिकी मिशन में 24 विशेष कमांडो

मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

बगदादी का सबसे भरोसेमंद था कुरैशी

isis के मुखिया अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी isis के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी का सबसे भरोसेमंद शागिर्द भी था। उसपर यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मारने का आरोप था। पूरी दुनिया में इस आतंकवादी संगठन के आतंकी मंसूबों का नियंत्रण इसी आतंकवादी के हाथों में था। साल 2019 में यूएस के एक ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने के बाद अबू इब्राहिम इस संगठन की कमान संभालता था। अबू इब्राहिम को साल 2004 में इराक के बुका में यूएस द्वारा संचालित एक कैंप में कैद किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें