America Firing- फिलाडेल्फियाः अमेरिका में फायरिंग घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच अमेरिकी एक बार फिर गोलीबारी की वारदात सामने आई है। दरअसल अमेरिका के फिलाडेल्फिया के किंग्सेसिंग खंड में इंडिपेंडेंस डे से एक दिन पहले हुई अंधाधुंध गोलीबारी (America Firing) में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गोली लगने से चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फिलहाल एक संदिग्ध को पकड़कर हिरासत में लिया है।
द फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों को गोली मारी गई उनमें कम से कम दो किशोर शामिल थे, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया। रात 8:30 बजे से ठीक पहले, एक पुलिस अधिकारी ने साउथ 56वीं स्ट्रीट और चेस्टर एवेन्यू के इलाके में गोलियों (America Firing) की आवाज सुनी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जानकारी मिली कि इलाके में अभी भी राइफल से लैस एक शख्स फायरिंग कर रहा है।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच NATO तैयार कर रहा सेना, रूस-यूक्रेन पर कही ये बात
पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा
रात 8:40 बजे से ठीक पहले, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने साउथ फ्रेज़ियर स्ट्रीट के 1600 ब्लॉक के पीछे गली में बनियान पहने एक पुरुष को पकड़ा और उसके पास से एक राइफल और हैंडगन बरामद की। कुछ ही मिनटों में पुलिस को कई स्थानों पर चार घायल मिले। उन्हें पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया।
चार अन्य घायलों अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनमें से चार की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दोनों किशोरों को पेन प्रेस्बिटेरियन से फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाने की उम्मीद है। गन वायलेंस आर्काइव के मुताबिक, इस साल अब तक अमेरिका में लगभग 339 सामूहिक गोलीबारी घटनाएं हुई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)