Featured दुनिया

अमेरिका में फिर गोलीबारी, ह्यूस्टन में शूटर ने बिल्डिंग में आग लगाने के बाद की अंधाधुंध फायिरंग, 4 की मौत

अमेरिका

ह्यूस्टनः अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। ह्यूस्टन में गोलीबारी में हमलावर समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ह्युस्टन के एक अपार्टमेंट से निकाले गए एक व्यक्ति ने पांच अन्य किराएदारों पर गोली चला दी, जिससे उनमें से तीन की मौत हो गई। आरोपित व्यक्ति ने उक्त किराएदारों को घर से निकालने के लिए मकान में आग लगा दी थी। अभी दो पहले ही अमेरिका के पश्चिमी केंटुकी में गोलीबारी हुई थी। इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें..हैदराबाद के बिशप एंथनी पूला बने वैटिकन सिटी के पहले दलित कार्डिनल

शूटर ने एक बजे वारदात को दिया अंजाम

पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने कहा कि यह घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन के एक मिश्रित औद्योगिक-आवासीय इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मी आग लगने की सूचना के बाद अपार्टमेंट पहुंचे। फिनर ने कहा कि बंदूकधारी ने घर से बाहर निकलते ही अन्य किराएदारों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दमकल टीम ने दो अन्य घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

फिनर ने कहा कि जब दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे तब बंदूकधारी व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिससे पुलिस अधिकारियों ने खुद को बचाते हुए उसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान जारी नहीं की गई है और घटना में कोई दमकलकर्मी या अधिकारी घायल नहीं हुआ है।

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में आम हुई फायरिंग की घटनाएं

गौरतलब है कि अमेरिका में गन कंट्रोल कानून बनने के बाद भी आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। यहां राह चलते किसी को मार दिया जाता है। पर सवाल ये है कि बाइडेन सरकार इस पर काबू क्यों नहीं कर पा रही है। फायरिंग की हर घटना के बाद हमलावर को पकड़ा जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, बावजूद इसके किसी में कोई खौफ नजर नहीं आता। इसी महीने की 7 तारीख को अमेरिका के ओहियो में एक व्यक्ति ने खुले में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी की इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)