Home दुनिया America ने माना, हिंद प्रशांत की सुरक्षा और समृद्धि में भारत की...

America ने माना, हिंद प्रशांत की सुरक्षा और समृद्धि में भारत की अहम भूमिका

matthew-miller

वाशिंगटनः अमेरिका ने माना है कि हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र (Indian Pacific Ocean Region) की मुक्ति, सुरक्षा, समृद्धि और आत्मनिर्भरता में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। अमेरिका ने भी भारत के साथ अपनी साझेदारी को इस लिहाज से अहम बताया है। अमेरिका का यह बयान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा से एक सप्ताह पहले आया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (Matthew Miller) ने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण है। अमेरिका और भारत कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र (Indian Pacific Ocean Region) को मुक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाए रखने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। मिलर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकेन पीएम मोदी और भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अमेरिका दौरे पर फोकस कर रहे हैं। वह भारत के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें..Biparjoy ने रोके 23 ट्रेनों के पहिए, देखें पूरी लिस्ट

भारत में अमेरिकी वीजा मिलने में देरी पर मैथ्यू मिलर (Matthew Miller) ने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहा है और जल्द से जल्द बड़ी संख्या में भारतीय लोगों को वीजा जारी किया जाएगा। मिलर ने कहा कि यह अमेरिकी सरकार (US Government) की प्राथमिकता है। भारत में मानवाधिकारों के मुद्दे पर मिलर ने कहा कि हम इस बारे में स्पष्ट हैं और भारत से निजी तौर पर बात कर रहे हैं। मिलर ने कहा कि अपनी चिंताओं को भारत के साथ साझा किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version