spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘हमने 30 घंटे तक लगातार काम किया’, गदर को लेकर अमीषा ने...

‘हमने 30 घंटे तक लगातार काम किया’, गदर को लेकर अमीषा ने किया खुलासा

ameesha-patel

मुंबईः ‘गदर’ के दोनों भागों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। उनके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा, ”निर्देशक अनिल शर्मा सेट पर काम करते समय समय की परवाह नहीं करते हैं, वह लगातार शूटिंग करते हैं। हमने अक्सर ‘गदर’ (Gadar) के सेट पर 30 से 32 घंटे तक लगातार काम किया है।’

फिल्म गदर (Gadar) में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सकीना और तारा सिंह के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था। उत्कर्ष दूसरे पार्ट में भी काम करेंगे। इस बारे में बात करते हुए अमीषा (Ameesha Patel) ने कहा, ”मैंने जीते के रोल के लिए उत्कर्ष का नाम सुझाया था। हम तब बहुत सारे बच्चों का ऑडिशन ले रहे थे। उस वक्त मैंने अनिल जी से कहा, आपका बेटा इतना प्यारा है, आप उसे क्यों नहीं चुनते? इसके बाद मैंने निर्माताओं से चर्चा की और उत्कर्ष का चयन हो गया।’

ये भी पढ़ें..‘फर्जी पति-पत्नी अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं’.. आलिया व रणबीर पर…

अमीषा (Ameesha Patel) ने कहा, ”जब अनिल जी लगातार 30 से 32 घंटे तक शूटिंग करते थे, तब उत्कर्ष बहुत छोटी उम्र से ही सेट पर मौजूद रहते थे। इसे देखकर मैंने एक बार अनिल जी का मजाक उड़ाया था और कहा था कि जब आपका बेटा सेट पर होता है तो किसी और का बेटा होता तो इतना काम देखकर भाग जाता…” इसी बीच फिल्म ‘गदर-2’ रिलीज हो गई. ‘ 11 अगस्त को रिलीज होगी और पहले पार्ट की तरह दर्शक इसके लिए भी उतने ही उत्साहित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें