क्राइम

अमेज़न की पैकिंग में पैक करके सप्लाई करता था गांजा, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

smuggler arrested

गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुरुवार को गांजा की तस्करी/बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपये है। एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गांजा की तस्करी और बिक्री करने वाले 01 अंतर्राज्यीय तस्कर शिवम मिश्रा को नंदग्राम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

नौकरी छूटने पर उठाया कदम

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीबीए किया है। पहले वह मेक माई ट्रिप कंपनी में काम करते थे लेकिन कोरोना काल में उनकी नौकरी छूट गई। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। इसके बाद वह दिल्ली के गांजा तस्कर बॉस्को के संपर्क में आया। बॉस्को ने उसे बताया कि गांजा की तस्करी और बिक्री में कई गुना मुनाफा है। शिवम मिश्रा ने शुरुआत में बॉस्को से गांजा लेकर दिल्ली बॉर्डर और गाजियाबाद में छोटे-छोटे पैकेट में बेचना शुरू किया, फिर वह दिल्ली के 2-3 अन्य गांजा तस्करों के संपर्क में आया और उनसे भी माल लेना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-UP: सड़कों पर नहीं होगी अलविदा व ईद की नमाज, बढ़ाई गई मस्जिदों की सुरक्षा

टीम ने शुरू की छापेमारी

 वह गांजे के छोटे पैकेट बनाता था, उन्हें अमेज़न पैकिंग में पैक करता था और मोटरसाइकिल पर गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कॉर्पोरेट कार्यालयों, कॉलेजों और कारखानों के पास खुदरा बिक्री करता था। वह करीब 10 ग्राम गांजे की एक पुड़िया 800 से 1000 रुपये में बेचता है। वह अमेज़न की पैकिंग करता है ताकि उसे डिलीवरी बॉय समझा जाए और लोगों की नजरों में न आए। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)