Home फीचर्ड ‘ओठलाली डिलीट ना करब’ में कल्लू और श्वेता के बीच दिखी गजब...

‘ओठलाली डिलीट ना करब’ में कल्लू और श्वेता के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री

मुंबईः हमेशा नया और यूनिक म्यूजिक वीडियो बनाने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने मंगलवार को धमाकेदार भोजपुरी गीत ‘ओठलाली डिलीट ना करब’ रिलीज किया है। भोजपुरी के स्टार अरविन्द अकेला कल्लू व शिल्पी राज की आवाज में फुल टू धमाल गीत में अरविन्द अकेला कल्लू और अदाकारा श्वेता महारा ने खूब ठुमका लगाया है।

इस वीडियो सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसका पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर पहले आउट कर दिया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया है। गाने फुल वीडियो में अरविन्द अकेला कल्लू एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं। उनके अपोजिट हीरोइन श्वेता म्हारा बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। कल्लू और श्वेता के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें-लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया कटाक्ष, कहा-भाजपा सरकार ने बदल दी अपराध की परिभाषा

अरविन्द अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज में यह वीडियो सांग बेहतरीन तरीके से और काफी भव्य रूप से दुबई की शानदार लोकेशन्स पे फिल्माया गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत फुल इंटरटेनिंग गाना ‘ओठलाली डिलीट ना करब’ को गाया है अरविन्द अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने। गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार प्रियांशू सिंह हैं। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक भोजपुरिया हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी जयसवाल हैं। एडिटर मीत जी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version