Amarnath Yatra को लेकर भक्तों में भारी उत्साह, 16वें दिन 20,800 से ज्यादा श्रद्धालु ने किए पवित्र गुफा के दर्शन

0
18

amarnath yatra 2023

Amarnath Yatra: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ यात्रा के 16वें दिन रविवार को 20,800 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के अंदर बाबा बर्फानी के दर्शन किए, जबकि 6,216 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 20,800 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। इस साल की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू होने के बाद से रविवार तक 2.29 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।

6,216 यात्रियों का एक और जत्था रवाना

Amarnath Yatra 2023- Death

जबकि 6,216 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार सुबह जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। इनमें 4204 पुरुष, 1871 महिलाएं, 16 बच्चे, 47 साध्वियां और 78 साधु शामिल हैं।” 1 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में भक्तों जबरदस्त उत्साह देखने को मिली रहा है। हालांकि इस यात्रा में अब तक 25 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इनमें से 24 की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, जबकि एक महिला श्रद्धालु की रविवार को पत्थर गिरने से मौत हो गई। हालांकि महिला श्रद्धालु को बचाने की कोशिश में दो स्थानीय पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..Opposition Meeting: विपक्ष की महाबैठक में शामिल नहीं होंगे शरद पवार ! सामने आई ये बड़ी वजह

2.29 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी

गौरतलब है कि अब तक 2.29 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी (Amarnath Yatra ) के दर्शन करने के लिए गुफा मंदिर का दौरा कर चुके। अमरनाथ गुफा मंदिर समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है। इन कारणों से, अधिकारियों ने यात्रियों के लिए स्थापित मुफ्त रसोई (लंगर) में सभी जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया है। परांठे, पूड़ी, मिठाई और कोल्ड ड्रिंक समेत सभी कन्फेक्शनरी आइटम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यात्रा अड्डे और पारगमन शिविरों के आसपास सिगरेट की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस साल 1 जुलाई शुरू हुई 62 दिवसीय यात्रा 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ समाप्त होगी।