Amarnath Yatra 2024: 18 दिनों में 3.38 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

40
amarnath-yatra-2024

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के शुरू होने के बाद से ही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें, वार्षिक यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले 18 दिनों में 3.38 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा मंदिर के अंदर दर्शन किए हैं।

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने दी जानकारी 

इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि, बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 3,740 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। और “आज सुबह 3,740 यात्रियों को लेकर बसें जम्मू के भगवती नगर से घाटी के लिए रवाना हुई है। इस काफिले में सुरक्षा के मद्देनजर दो टीमें भी साथ भेजी गई हैं। वहीं दूसरा काफिला 72 वाहनों में 2,305 यात्रियों को लेकर सुबह 3:55 बजे दक्षिण कश्मीर के नुनवान बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।

ये भी पढ़ें: Doda Encounter: डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी, घने जंगल में छिपे बैठे हैं आतंकी

Amarnath Yatra 2024 

बता दें, इस साल की यात्रा शुरू होने के बाद पहली बार अधिकारी बीमार यात्रियों के इलाज के लिए एक अनूठी टट्टू एंबुलेंस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि, इस एंबुलेंस सेवा का इस्तेमाल करते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और पैरामेडिक्स ने अब तक दोनों यात्रा मार्गों पर 1,200 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)