Featured जम्मू कश्मीर

Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 8,773 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना

श्रीनगरः इस बार अमरनाथ यात्रा ( Amarnath Yatra ) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें रविवार को 8,773 यात्रियों का एक और जत्था चल रही अमरनाथ यात्रा करने के लिए जम्मू से रवाना हुआ। खुशनुमा मौसम में इस साल अब तक 15,000 से अधिक श्रद्धालुओ ने ये तीर्थयात्रा की है। सूत्रों ने बताया कि दो सुरक्षा काफिले में 8,773 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हुए। इनमें 2,618 यात्री बालटाल आधार शिविर के लिए और 6,155 पहलगाम आधार शिविर के लिए बाध्य हैं।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG : बुमराह के अंदर घुसी युवराज की आत्मा, 2007 की दिलाई याद, बम-बम हुआ सोशल मीडिया

मिली जानकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर के अंदर अब तक 15,000 से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करने वाले उसी दिन यात्रा कर आधार शिविर लौट जाते हैं। पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को मंदिर तक पहुंचने के लिए 48 किलोमीटर लंबी ट्रेकिंग करने में चार दिन का समय लगता है। तीर्थयात्रियों के लिए गुफा मंदिर की ओर जाने वाले दोनों ट्रेक के साथ हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। अमरनाथ यात्रा 2022 30 जून को शुरू हुई और 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी।

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatra) का मौसम पूरा साथ दे रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक और जत्थे के श्रद्धालु देर शाम बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में पहुंच गए थे। दरअसल अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू में रोजाना देशभर से पांच से छह हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं अमरनाथ यात्रा मार्ग पर जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस का बचाव दल भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

वहीं अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य एवं महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज और छड़ी मुबारक श्री अमरनाथ जी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी ने राजभवन श्रीनगर में शुक्रवार को एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात कर अमरनाथ यात्रा के प्रबंधों पर चर्चा की। कोरोना के कारण दो साल बाद हो रही यात्रा में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)