Madhya Pradesh News : पवित्र नगरी अमरकंटक में सोमवार को मां नर्मदा उद्गम के रामघाट दक्षिण तट पर अमरकंटक संत मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर नर्मदा नदी में फैली गंदगी को बाहर निकाला स्वच्छता का संदेश दिया। लोगों द्वारा नर्मदा नदी में फैले कचड़े को बाहर निकाला।
घाटों पर जलाए जाएंगें 11 हजार दीप
अमरकंटक संत मंडल व मंडल के पदाधिकारियों तथा आश्रमों के विद्याध्यानरत विद्यार्थी तथा अमरकंटक जनमानस के सहयोग से स्वच्छता अभियान चला कर दक्षिण तट रामघाट में सैकड़ों जनसमुदाय, संत महात्माओं की उपस्थिति प्रातः से स्वच्छता अभियान चलाया। अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी ने बताया की देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह 12 अक्तूबर को संतो द्वारा नर्मदा घाट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा जिसके पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
Madhya Pradesh News : स्वामी नर्मदानंद गिरी महाराज ने दी जानकारी
संत मंडल के संरक्षक स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि, स्वक्षता का कार्य सभी को करना ही चाहिए। संत मंडल के सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी ने कहा की हमे और सभी जनमानस को नर्मदा जल को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में सहायक बनना चाहिए । संतो के आह्वान पर आज सभी लोगो ने स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही पंडित योगेश दुबे ने बताया कि, स्वच्छता अभियान में सम्मिलित सभी को मृत्युंजय आश्रम द्वारा स्वल्पाहार घाट पर ही अभियान समाप्ति बाद कराया गया।
ये भी पढ़ें: फर्जी अस्पताल संचालक पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं से किया गिरफ्तार
संतो ने बताया कि, एकादशी पर नर्मदा तट रामघाट पर ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा साथ ही पंच महाआरती काशी के ब्राम्हणों द्वारा होगी । घाटों पर रंगोली , शाम को भजन , स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम बाद दीप प्रज्वलित,महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।