क्राइम

Aman Singh murder case: हत्यारे की हुई पहचान, कार्रवाई में जुटी पुलिस

aman-singh-murder-case-killer-identified Aman Singh murder case, धनबादः आखिर एक हफ्ते के अंदर उसी जेल में जहां एक हफ्ते पहले छापेमारी के दौरान सिर्फ चुनौटी और एक चम्मच मिला था, एक नामी अपराधी की एक नहीं बल्कि छह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, वो भी दिनदहाड़े। रविवार दोपहर करीब 3 बजे पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर अमन सिंह, जिसके खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं, की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में धनबाद जेल में घंटों जांच के बाद बाहर निकले उपायुक्त वरुण रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गयी है। लगातार जांच चल रही है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों और कारण के संबंध में जांच चल रही है।

गैंगवार से मची सनसनी

झारखंड के धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जेल में गैंगवार की इस घटना से सनसनी मच गई। अमन सिंह पर धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के अलावा सुपारी किलिंग, रंगदारी, धमकी भरे कॉल और रंगदारी की एक दर्जन से अधिक घटनाओं का आरोप था। जेल के अंदर छह से सात गोलियां मारी गईं।

जेल में मची अफरा-तफरी

गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत धनबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेल में रहने के बावजूद अमन सिंह धनबाद में आतंक का पर्याय बना रहा। जेल में जैसे ही उन्हें गोली मारे जाने की खबर फैली, चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी। हालात पर काबू पाने के लिए जेल प्रशासन को घंटी बजानी पड़ी। यह भी पढ़ेंः-Adani Share: चुनाव परिणामों के बाद रॉकेट बने अडानी शेयर… एक झटके में निवेशक हुए मालामाल घटना की खबर मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी जेल पहुंचे। राज्य पुलिस मुख्यालय ने घटना की जांच के लिए राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम धनबाद भेजी है। जेल में अमन को गोली किसने मारी और जेल में हथियार कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)