बसपा ने पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी को दिखाया बाहर का रास्ता, सपा भी कर चुकी है आउट

25

aman-mani-tripathi

लखनऊः उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की नौतनवां सीट के पूर्व विधायक और 2022 विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी रहे अमनमणि त्रिपाठी को बसपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी (SP) ने भी इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए वर्ष 2017 में अनुशासनहीनता के आरोप में ही निष्कासन की कार्रवाई की थी।

बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राव की जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अमनमणि त्रिपाठी पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की कई शिकायतें मिली थीं। शिकायतों की जांच करने के बाद अमनमणि को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

ये भी पढ़ें..‘दंगल’ ने बदली पिता व बेटियों की जिंदगी, 50 साल बाद…

बसपा के महाराजगंज जिला अध्यक्ष के पत्र के मुताबिक अमनमणि को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया और तब पार्टी को कार्रवाई करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि अमनमणि उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे हैं। इससे पहले नौतनवां से पूर्व विधायक अमनमणि को वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। फिर अमनमणि ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा था। बसपा के टिकट पर उन्होंने 2022 में नौतनवां विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)