Amaarnath Yatra 2024: चार दिनों में 74,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ, बाबा बर्फानी के किये दर्शन

16
amarnath-yatra-2024

Amaarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के शुरु होने के बाद से ही भारी संख्या में तीर्थयात्री बाबा के दर्शन करने के लिए रवाना हो रहे है। वहीं अब 5725 यात्रियों का छठा जत्था अमरनाथ गुफा तीर्थ यात्रा के लिए बम-बम भोले का जोरदार नारा लगाते हुए जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से कश्मीर घाटी की ओर रवाना हुआ।

भारी संख्या में तीर्थयात्री रवाना  

गौरतलब है कि, बम बम भोले का नारा लगाते हुए तीर्थयात्री आज सुबह 238 वाहनों के काफिले में जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुए। बता दें, घाटी रवाना होने वाले 5725 तीर्थयात्रियों में 4481 पुरुष, 1034 महिलाएँ, 25 बच्चे, 173 साधु और 12 साध्वी भी शामिल थीं। इनमें से 2514 तीर्थयात्री सुबह 3: 25 बजे बालटाल और 3211 तीर्थयात्री सुबह 3: 45 बजे पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुए। बता दें, ये तीर्थयात्री आज शाम तक अपने-अपने बेस कैंप पहुंच जाएंगे, जहां से वो गुरूवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पवित्र गुफा की ओर रवाना होंगे।

29 जून से शुरु हुई थी यात्रा 

देश के विभिन्न भागों से आए 74,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने 2 जुलाई तक श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की। बता दें, यात्रा 29 जून को बालटाल और नुनवान-पहलगाम से शुरू हुई थी। इसके साथ ही यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले चार दिनों में हिमालय की गहराई में स्थित 3888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 74,696 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, अलकनंदा नदी ने दिखाया रौद्र रूप, सहमे श्रद्धालु

बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ जी यात्रा इस साल 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर संपन्न होगी, जो रक्षाबंधन के त्योहार के साथ मेल खाती है। वहीं अगर बात करें पिछले साल की तो 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में मत्था टेका था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)