अलवर नगर परिषद: हंगामे के बीच पेश हुआ शहर की सरकार का 194 करोड़ का बजट

71

alwar-municipal-council

अलवरः राजनीतिक उठापटक के बीच शहर की सरकार ने अपना बजट पेश किया। अलवर नगर परिषद (Alwar Municipal Council) के सभागार में शहर के विकास का करीब 194 करोड बजट पेश हुआ। बजट पास होने से पहले सभागार में हंगामा हुआ। विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले पार्षद रमेश सैनी उनके वार्ड में कार्य नहीं होने से नाराज होकर नगर परिषद के गेट पर धरने पर बैठ गए। जिन्हें समझाइश कर सभागार में लाया गया। सभागार में आने के बाद वह सदन में भी धरने पर बैठ गए।

ये भी पढ़ें..भाजपा अडानी जैसे दोस्तों के लिए और कांग्रेस गरीबों के हक में काम करती है, खड़गे का PM मोदी पर हमला

उनके समर्थन में कांग्रेस के पार्षद विक्रम यादव, नारायण साईंबाल, प्रीतम मेंदीरत्ता, महेंद्र मीणा, लोचन यादव सहित अन्य पार्षद भी बैठ गए। जिन्हें समझाश के बाद सीट पर बैठाया गया। इसके बाद बजट सभी के समर्थन से पास हो गया। नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर ने कहा कि सभी पार्षदों को विस्तार से सुना गया और ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मीटिंग में इतना लंबा समय लिया गया। जब किसी भी पार्षद की अनदेखी नहीं की गई। पक्ष हो या विपक्ष दोनों की दलीलें सुनी गई हैं। वहीं पहली बार यह घोषणा की गई है कि अब पार्षद की अभिषंशा से ही ठेकेदार का पेमेंट होगा।

ऐसे में किसी भी व्यक्ति या पार्षद को बजट (Alwar Municipal Council) को लेकर किसी तरह का संशय है तो वह अपनी बात रख सकता है। जिसके लिए वह स्वतंत्र है। कांग्रेस के पार्षद विक्रम यादव ने बताया कि शहर के विकास के लिए विपक्ष पार्षदों ने सभापति के समक्ष कई बातें रखी थी। उनके वार्ड में स्वर्ग रोड स्थित नाले का निर्माण विधायक कोष और नगर परिषद कोष से कराने की भी मांग उन्होंने की है। बैठक में शहर विधायक संजय शर्मा, आयुक्त जोधाराम विश्नोई सहित पक्ष व विपक्ष दोनों ही पार्षद मौजूद रहे।

बता दें कि नगर परिषद अलवर के बोर्ड में पिछले करीब दो साल के कार्यकाल में आपसी गुटबाजी और राजनीतिक उठापटक चलती रही। बोर्ड की पूर्व सभापति बीना गुप्ता के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद ही आंदोलनरत रहे। कांग्रेसी पार्षदों ने भरे सदन में उन पर खूब भ्रष्टाचार के आरोप जड़े। 22 नवम्बर 2021 को तत्कालीन सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)