Korba: कोरबा में 10 करोड़ से बनेंगे एल्युमीनियम पार्क व इंडस्ट्रियल काॅरिडोर

0
9

कोरबा (Korba): कोरबा विधायक और वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष प्रयासों से भाजपा सहित सरकार ने एल्युमीनियम पार्क, कोरबा बिलासपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर समेत कोरबा को 500 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को बजट में इसकी घोषणा की।

कोरबा जिले में एल्युमीनियम पार्क की मांग लंबे समय से की जा रही है, कांग्रेस सरकार के दौरान उद्योग संघ ने कई बार यह मांग की थी। उद्योग मंत्री बनने के बाद लखन लाल देवांगन ने अधिकारियों को कोरबा से बिलासपुर के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की योजना बनाने के निर्देश दिये। बजट में कोरबा में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 5 करोड़ और एल्युमीनियम पार्क के लिए 5 करोड़ की घोषणा की गई। इसके अलावा कटघोरा से डोंगरगढ़ रेलवे लाइन के लिए भी बजट में 300 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें..CG: बजट को सीएम ने बताया विकासपरक, बोले- GYAN पर फोकस

जनता से किया वादा पहले ही बजट में पूरा किया

कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का शुरू से ही प्रयास रहा कि कोरबा में जल्द से जल्द एल्युमीनियम पार्क स्थापित हो। पहले बजट में ही उन्होंने एल्युमीनियम पार्क का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को दिया था। उन्होंने इस पार्क की आवश्यकता भी जताई थी। बाल्को के स्मेल्टर प्लांट में एल्युमीनियम का उत्पादन होता है, एल्युमीनियम पार्क के निर्माण से कोरबा में ही एल्युमीनियम उत्पादों का निर्माण होगा। एक ही जगह पर कई तरह के उत्पाद बनाए जा सकते हैं। इसके लिए स्थानीय और बाहरी उद्योगपति कोरबा में प्लांट लगाने में रुचि लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)