जिला समाहरणालय परिसर में पार्क के काॅमर्शियल यूज का कांग्रेस ने लगाया आरोप, DC व SDO से की शिकायत

12

congress-complains

रामगढ़: जिला समाहरणालय परिसर में मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क का कॉमर्शियल यूज करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और अन्य नेताओं ने डीसी और एसडीओ को एक पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की है।

शहजादा अनवर ने पत्र में लिखा है कि मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। डीएमएफटी फंड से बने इस पार्क को आम लोगों को समर्पित किया गया है लेकिन जिस तरीके से पार्क में अनियमितता बरती जा रही है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि पार्क का ठेकेदार इसका कॉमर्शियल यूज कर रहा है।

ये भी पढ़ें..यूपी, हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त टीम लगाएगी साइबर क्राइम पर…

उन्होंने कहा है कि पार्क के उद्घाटन के बाद से मात्र दो महीनों में यहां का प्रवेश शुल्क तीन बार बदला गया है। पहले आम नागरिकों को इस पार्क में जाने के लिए मात्र 10 रुपये का टिकट लेना पड़ता था। बाद में यह टिकट 50 रुपये का हो गया। इसके बाद एक बार फिर दाम घटाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि ठेकेदार इस पार्क को कॉमर्शियल यूज कर रहा है।

अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, समसुद खान, आजाद सिंह, संकेत सुमन, मोहम्मद सज्जाद, टिंकू खान, मोहम्मद सलीम, बलराम साहू, संजीव खंडेलवाल इत्यादि शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)