spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPalamu: भवन निर्माण विभाग में टेंडर पेपर बेचने में मनमानी का आरोप,...

Palamu: भवन निर्माण विभाग में टेंडर पेपर बेचने में मनमानी का आरोप, हंगामा

पलामू (Palamu): भवन निर्माण विभाग में टेंडर पेपर बेचने में मनमानी के साथ-साथ पक्षपात को लेकर सोमवार को हंगामा हुआ। सुदना गायत्री मंदिर रोड निवासी संवेदक कमल पाठक ने हंगामा करते हुए विभाग के इजाज नामक कर्मचारी पर मनमानी व पक्षपात का आरोप लगाया।

कमल पिछले कई दिनों से टेंडर पेपर खरीदने के लिए भवन निर्माण विभाग जा रहे थे, लेकिन उन्हें अगली बार का हवाला देकर वापस भेज दिया जा रहा था। अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी कमल पाठक टेंडर पेपर खरीदने विभाग पहुंचे थे। पहले की तरह ही इजाज नाम के कर्मचारी ने कमल को टेंडर पेपर नहीं दिया और कार्यपालक अभियंता से बात करने की सलाह दी। कहा कि कार्यपालक अभियंता से बात करने के बाद ही उन्हें टेंडर पेपर दिया जायेगा। इससे कमल नाराज हो गए और उसने ऑफिस में हंगामा करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें..Khunti: खूंटी में राहुल गांधी ने नहीं किया रोड शो, निराश हुए समर्थक

कमल ने आरोप लगाया कि टेंडर पेपर बेचने में मनमानी और पक्षपात किया गया। कमल ने यह भी कहा कि कर्मचारी इजाज ने बताया कि विभाग से जुड़े एक दर्जन दुकानदार पैसा देकर पैसा लाते हैं। काम उन्हीं को दिया जाएगा। कमल ने बताया कि पिछले एक साल से उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में पक्ष जानने के लिए कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम से दूरभाष पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें