New Delhi : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी की घटना पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल पर अनुचित दबाव डालने का आरोप लगाया है।
मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार पर केजरीवाल को अफसोस तक नहीं
गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को महिलाओं के सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है। अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश में टूटी और पंक्चर साइकिल लेकर गए हैं। उनके नेता संजय सिंह खुद मानते हैं कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई। सभी को उम्मीद थी कि केजरीवाल नारी शक्ति के सम्मान से समझौता नहीं करेंगे। विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल को कोई अफसोस नहीं है। मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार हुआ लेकिन उन्हें इसका पश्चाताप तक नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, जीतने वाला है इंडिया गठबंधन, सत्ता से जाने वाली है भाजपा
महिला सम्मान के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं
गौरव भाटिया ने कहा कि मारपीट का आरोप अरविंद केजरीवाल के साथ रहने वाले निजी सचिव विभव कुमार पर लगा है लेकिन विभव अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में घूम रहे हैं। पूछा जाएगा कि कभी केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव को पीटा जाता है, कभी उनकी पार्टी के नेता को पीटा जाता है, उनके घर पर पाप हो रहा है। जिस व्यक्ति के खिलाफ केजरीवाल को कार्रवाई करनी थी वह जुड़वां भाई बनकर घूम रहा है। साफ है कि उनके मन में महिलाओं के सम्मान के लिए कोई जगह नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)