मेरठ में अखिल भारतीय महिला हाॅकी प्रतियोगिता शुरू, ट्राॅफी के लिये भिड़ेंगी 13 टीमें

41

hockey-competition-in-meerut

मेरठ: लंबे समय बाद मेरठ में अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ है। बुधवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच मार्च तक कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से 13 महिला हॉकी टीम भाग ले रही हैं। बुधवार को मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।

ये भी पढ़ें..होली और शब-ए-बारात पर एक्शन में प्रशासन, अराजक तत्वों को

पहले मैच में प्रतीम सिवाच हॉकी एकेडमी सोनीपत एवं साई सेन्टर भोपाल के बीच 1-1 से मुकाबला बराबर रहा। दूसरा मैच स्टील प्लान्ट भिलाई एवं हर हॉकी एकेडमी हिसार के बीच खेला गया, जिसमें हर हॉकी एकेडमी 3-0 से विजेता रही। तीसरा मैच हॉकी मध्य प्रदेश तथा सेंट्रल सिविल सर्विसेज नई दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें हॉकी मध्य प्रदेश टीम 3-0 से विजेता रही। चौथे मैच में एचएफबी हॉकी सोनीपत ने वाह स्पोर्ट्स गोरखपुर ने 3-1 से हराया। पांचवां मैच नॉर्दन रेलवे दिल्ली तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें नार्दन रेलवे नई दिल्ली 8-0 से विजेता रही।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अमरेश कुमार, अर्जुन अवार्डी अलका तोमर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह, क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी, कोच गौरव त्यागी, जयप्रकाश यादव, भूपेंद्र सिंह, जिला हॉकी संघ सचिव प्रदीप चिन्योटी, जिला जिमनास्टिक संघ के सचिव नदीम कौसर, हॉकी प्रशिक्षक भूपेश कुमार, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)