अफगानिस्तान में व्यापक अराजकता के मद्देनजर काबुल हवाई अड्डे से सभी कमर्शियल उड़ानें रद्द

40

काबुलः अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तालिबान के कब्जे के बाद व्यापक अराजकता के मद्देनजर काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार से सभी कमर्शियल उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही हवाई अड्डे पर भीड़ नहीं करने की बात भी कही गई है।

अफगानिस्तानी मीडिया की ओर से जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि युद्धग्रस्त देश से बाहर जाने के लिए सैंकड़ों लोग हवाई अड्डे पर एकत्रित हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबान ने प्रेसीडेंशियल पैलेस पर कब्जा कर लिया। काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने के बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी झंडा उतार लिया गया है।

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम ने बदली…

अधिकारी ने बताया कि दूतावास के लगभग सभी अधिकारियों को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा दिया गया है, जहां पर हजारों अमेरिकी तथा अन्य लोग विमानों का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी झंडा दूतावास के अधिकारियों में से एक के पास है। उधर, भारत स्थित अफगान दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की पुष्टि प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद ने की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने लॉग इन करने का प्रयास किया है लेकिन इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)