मध्य प्रदेश Featured

अलीराजपुर में जहरीली ताड़ी पीने से 3 की मौत, 13 से अधिक बीमार

3 people died after drinking toddy in Alirajpur अलीराजपुर : जिले के टांडा थाना क्षेत्र के झाड़माली गांव में जहरीली ताड़ी पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। ताड़ी पीने से एक की मौत घर पर हुई, जबकि दो लोगों की मौत धार और झाबुआ के जिला अस्पताल में हुई। वहीं, 13 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार टांडा थाना क्षेत्र के झाड़मली गांव निवासी ऐलसिंह (26 वर्ष) के घर काली बाई की पत्नी इंदर सिंह व नसरू पुत्र इंदर सिंह आए हुए थे। जिससे गांव से ही 5 लीटर ताड़ी मंगवाई गई। जिसे सबने एक साथ बैठकर पिया। कुछ देर बाद अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इस बीच नसरू की घर में ही मौत हो गई। ताड़ी न पीने वालों ने गांव के अन्य लोगों की मदद से बीमारों को टांडा और बोरी स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. टांडा पहुंचे बीमारों को रात में ही धार व झाबुआ जिला अस्पताल भेजा गया। देर रात इलाज के दौरान काली बाई नामक युवक व गड़िया पुत्र मंगतिया की भी मौत हो गई। बीमार ऐलसिंह ने बताया कि घर में मेहमान आए तो वह गांव से ताड़ी लेकर आया था, जिसके तीन गिलास पीने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उल्टी होने लगी। तबीयत खराब होने के कारण सभी लोग घर में पड़े थे, कुछ देर बाद सबसे पहले नसरू की मौत हो गई। बाद में काली बाई और गड़िया पुत्र मंगटिया नाम के युवक की भी अस्पताल में मौत हो गई। यह भी पढ़ें-‘पुलिस और सरकार ने मिलकर कराई अतीक-अशरफ की हत्या’, CM योगी से मांगा इस्तीफा बोरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अमित दलाल के मुताबिक मरीज गढ़िया (55) पुत्र मांगतिया चौहान की हालत बिगड़ने पर उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर 9 लोगों को बोरी स्वास्थ्य केंद्र और दो बच्चों समेत 4 को धार अस्पताल भेजा गया। जहां अब उनकी हालत बेहतर है। उनका कहना है कि ताड़ी में कीटनाशक पाए जाने के प्रमाण मिले हैं। इस मामले में धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग बीमार हुए हैं। जो अब स्वस्थ हैं आगे कहा कि रविवार को इन लोगों ने ताड़ी पी थी जिसके बाद ये लोग बिमार हुए। वहीं अलग-अलग क्षेत्र में  3 लोगों  की मौत हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)