UP ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की रच रहे थे साजिश

0
23

लखनऊ: यूपी एटीएस को रविवार को अलीगढ़ के अलग-अलग स्थानों से आईएसआईएस से जुड़े सेल्फ रेडिक्लाइज्ड दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, इन दोनों ने ही आईएसआईएस की बैयत (शपथ) ले रखी थी। यूपी के अलीगढ़ में बैठकर ये दोनों संदिग्ध आतंकी जेहाद की सेना बनाने के काम को अंजाम दे रहे थे। ये दोनों ही संदिग्ध हैंडर्ल्स के इशारों पर उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी घटना करने की फिराक में थे।

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, बीते दिनों मुंबई में गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज व रिजवान की गिरफ्तारी के बाद इलेक्ट्रॉनिक व सर्विलांस की मदद से यह तथ्य प्रकाश में आया कि शाहनवाज व रिजवान के सम्बंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन एसएएमयू (स्टूडेंट ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) से जुड़े कुछ छात्रों से हैं जो आइएसआइएस की विचार धारा से प्रभावित हैं। साथ ही यह सब भारत विरोधी षडयंत्रों में भी शामिल हैं।

अलीगढ़ में बना रहे थे अपने जैसे जेहादी

जानकारी होने के बाद यूपी एटीएस ने अलीगढ़ में ऐसे युवकों को चिन्हित करने के लिए ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद रविवार रात दो युवकों अब्दुल्ला अर्सलान व माज़ बिन तारिक को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों अभियुक्तों की पहचान अलीगढ़ के आलमबाग भमौला निवासी अब्दुल्ला अर्सलान व अलीगढ़ के मंजूरगढ़ी निवासी माज बिन तारिक के रूप में हुई। ये दोनों अभियुक्त अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक आईएसआईएस विचारधारा से सेल्फ रेडिकलाइज्ड हुए हैं। इतना ही नहीं ये आईएसआईएस की बैयत (शपथ) ले चुके हैं।

स्पेशल डीजी ने बताया कि ये दोनों ही युवक आईएसआईएस के अपने आकाओं के निर्देशों पर आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार व प्रसार कर हम खयालात लोगों को अपने साथ जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बनाने के काम में लिप्त थे।  अपने आकाओं के निर्देशों पर यूपी व देश के किसी अन्य हिस्से में कोई बड़ी घटना करने के लिए योजना पर भी काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से आईएसआईएस व एक्यूआईएस से जुड़े तमाम प्रिंटेड साहित्य व प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव बरामद हुई है।

देश विरोधी साजिश पता चला: महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों शाहनवाज़ और रिज़वान का अलीगढ़ से दोनों संदिग्धों से कनेक्शन मिला था। दोनों संदिग्धों के पास से आईएसआईएस व एक्यूआईएस से जुड़े साहित्य और दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं। देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पेन ड्राइव में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी थीं जो एटीएस के हाथ लगी हैं।

(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)