Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत,...

यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Yamuna Expressway Accident , लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Yamuna Expressway Accident: सीएम योगी ने जताया दुख

उधर, इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Yamuna Expressway Accident: नशे में था बस ड्राइवर

बता दें कि अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई, जिससे जाम लग गया। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था।

ये भी पढ़ेंः- झारखंड के हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, सात की मौत, 25 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद मची-चीख पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद काफी चीख पुकार मच गई। लोग इधर-उधर फंसे हुए थे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला और पांच महीने का बच्चा भी शामिल है। बस अयोध्या से दिल्ली होते हुए आजमगढ़ जा रही थी। मृतकों की पहचान की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें