Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डस्पाई यूनिवर्स में हुई Alia Bhatt की एंट्री, दीपिका-कैटरीना की तरह करेंगी...

स्पाई यूनिवर्स में हुई Alia Bhatt की एंट्री, दीपिका-कैटरीना की तरह करेंगी एक्शन

alia-bhatt

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अब तक हमने ज्यादातर प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों में ही देखा है। साथ ही पिछले साल गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनका रोल काफी सुर्खियों में रहा था, लेकिन अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक्शन सीन करती नजर आएंगीं। उन्होंने शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री ले ली है।

दीपिका-कैटरीना की तरह स्टंट करेगी आलिया

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं। सलमान की ’टाइगर’ हो या शाहरुख की ’पठान’, स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों को दर्शकों से तूफानी रिस्पॉन्स मिला है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दोनों को दर्शकों ने इस स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा है। अब इसमें आलिया की एंट्री हो गई है तो आलिया भी दीपिका और कैटरीना की तरह स्टंट करती नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं। अब आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और उनकी टीम ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर एक फिल्म प्लान की है। इसमें आलिया मुख्य भूमिका निभाएंगी।

ये भी पढ़ें..Suniel Shetty ने दामाद KL Rahul को दी सलाह, बोले- इतने…

कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार ऐसा किरदार निभाएंगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी। स्पाई यूनिवर्स अब तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान जैसी फिल्में बना चुका है। इसके अलावा फिल्म टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेस पठान ली गई है। दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म टाइगर 3। ऋतिक रोशन की वॉर 2 की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। साथ ही सलमान और शाहरुख की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान अगले साल रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें