Home फीचर्ड 68th Filmfare Awards: आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस तो राजकुमार राव ने...

68th Filmfare Awards: आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस तो राजकुमार राव ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

alia-bhatt-rajkumar-rao

मुंबईः 68वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (68th Filmfare Awards) समारोह खत्म हो गया है। हाल ही में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कई कलाकार शामिल हुए। रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक बॉलीवुड स्टार्स का जलवा रहा। इस साल शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) थे, जबकि आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल को-होस्ट थे। इसी बीच अब इस अवॉर्ड के विनर्स के नाम सामने आए हैं। इस साल फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ ने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने 10 श्रेणियों में पुरस्कार जीते, जबकि हर्षवर्धन कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ ने क्रिटिक्स अवार्ड श्रेणी में सर्वोच्च छह पुरस्कार जीते। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट-1 शिव’ को भी चार कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। संजय लीला भंसाली ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के गीत ‘केसरिया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को मिला।

ये भी पढ़ें..Sudan में संघर्ष विराम से ऑपरेशन ‘कावेरी’ को मिली तेजी, निकाला…

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार ‘जुगजुग जियो’ के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) को मिला। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार ‘बधाई दो’ के लिए शीबा चड्ढा को मिला। भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने ‘बधाई दो’ के लिए क्रिटिक्स अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। तब्बू को ‘भूल भुलैया 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया। दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) का अवॉर्ड संजय मिश्रा ‘वध’ को दिया गया। शीतल शर्मा को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे को बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन और कृति महेश को फिल्म के गाने ‘ढोलिदा’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला। इसके बाद इसी फिल्म के लिए सुदीप चटर्जी को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version