Home फीचर्ड इंदौर से रवाना होगी 2 भारत गौरव ट्रेनें, धार्मिक स्थलों के दर्शन...

इंदौर से रवाना होगी 2 भारत गौरव ट्रेनें, धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे पर्यटक

2 Bharat Gaurav trains will leave from Indore

इंदौर : भारत सरकार की ओर से ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की तर्ज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है। इसके तहत इंदौर से दो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पहली ट्रेन पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए और दूसरी इंदौर से श्री रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 16 मई को इंदौर शहर से भव्य काशी यात्रा के लिए पुरी-गंगासागर रवाना होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे. 09 रात और 10 दिन की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थल होंगे। इस यात्रा के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति (मानक श्रेणी) के हिसाब से केवल 17,500 रुपए चुकाने होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह दूसरी ट्रेन 29 मई को इंदौर शहर से ‘श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। प्रदेश, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 09 रात और 10 दिन की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों की यात्रा की जाएगी। इसके लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति (मानक श्रेणी) के हिसाब से केवल 18,700 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें-Onion Benefits: गर्मियों में तेज धूप और लू से शरीर को बचाता है प्याज, डाइट में शामिल कर रहें हेल्दी

इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष एलएचबी रेकों में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन। सड़क परिवहन और गुणवत्ता वाली बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा के अनुसार आवास, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग सेवाएं भी शामिल हैं। दोनों ट्रेनों में कोविड नियमों का पालन करना होगा.

यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version