Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डस्पाई थ्रिलर फिल्म से हाॅलीवुड में एंट्री करेंगी आलिया भट्ट, किरदार पर...

स्पाई थ्रिलर फिल्म से हाॅलीवुड में एंट्री करेंगी आलिया भट्ट, किरदार पर सस्पेंस बरकरार

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट एक तरफ जहां अपनी हालिया रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब उनकी एक और नई फिल्म का ऐलान हुआ है। इस नई फिल्म के जरिये आलिया भट्ट हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम होगा ‘हार्ट ऑफ स्टोन’।

फिल्म में आलिया भट्ट मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म का डायरेक्शन टॉम हार्पर करने जा रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में गैल गैडोट एक जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि आलिया भट्ट के किरदार के बारे में अभी तक सस्पेंस बरकरार है।

ये भी पढ़ें..आकाश हो सकते है बसपा के उत्तराधिकारी, मायावती के इस निर्णय…

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, लेकिन आलिया भट्ट टीम को कब से ज्वाइन करेंगी इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल आलिया के हॉलीवुड डेब्यू करने से आलिया के साथ -साथ उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के अलावा आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म आरआरआर, ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग्स, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें