Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डAlia Bhatt ने प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर ली जगह, हर...

Alia Bhatt ने प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर ली जगह, हर महीने चुकाएंगी लाखों का किराया

Mumbai News : बॉलीवुड अभिनेत्री और कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ है। आलिया की मां सोनी राजदान भट्ट और बहन शाहीन भट्ट दोनों इस कंपनी का प्रबंधन करती हैं। आलिया ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए एक नया स्थान किराए पर लिया है। इसके लिए उसे हर महीने लाखों रुपए चुकाने होंगे।

आलिया हर महिने चुकाएंगी भारी भरकम रेंट    

बांद्रा में पाली हिल एक बहुत ही पॉश इलाके में है। यहा कई मशहूर हस्तियों के घर और कार्यालय भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए पाली हिल में एक जगह भी किराए पर ली है। इसका मासिक किराया 9 लाख रुपये है। साथ ही, यह किराया हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा। यह स्थान पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर एक वास्तु भवन की छठी मंजिल पर स्थित है। दिलचस्प बात यह है कि आलिया फिलहाल अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में रहती हैं।

ये भी पढ़ेंः- गिद्धों को लाशें और सुअरों को गंदगी नजर आई…विधानसभा में महाकुंभ को लेकर खूब बरसे CM योगी

4 साल के लिए किराए पर ली संपत्ति       

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया की कंपनी ने यह 4 साल के लिए किराये पर लिया है। इस समझौते पर 21 फरवरी को हस्ताक्षर किये गये। आलिया की कंपनी ने यह संपत्ति नरेंद्र शेट्टी से ली है। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपए की जमा राशि भी दी है। आलिया के प्रोडक्शन हाउस के तहत अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ‘डार्लिंग्स’ उनकी पहली फिल्म थी जिसका निर्माण आलिया ने किया था। उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल आई ‘जिगरा’ को भी प्रोड्यूस किया था और इसमें आलिया ने एक्टिंग भी की थी। आलिया ने इस प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत 2019 में की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें