Home उत्तर प्रदेश UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत इन 52 जिलों में तेज बारिश...

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत इन 52 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

up-weather-update

UP Weather Update : मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 52 जनपदों में बुधवार को चौबीस घंटे के दौरान मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना जाहिर करते हुए चेतावनी जारी किया है। कानपुर में 120.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह जानकारी बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए डॉ. पांडेय ने बताया कि, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी मुताबिक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से चलने वाली हवाओं के साथ बुधवार को कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों में बारिश की संभावना 

  • लखनऊ
  • कानपुर नगर
  • कानपुर देहात
  • हमीरपुर
  • उन्नाव
  • औरैया
  • कन्नौज
  • फर्रुखाबाद

ये भी पढ़ें: Kanpur News: तेज बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, महिला की मौत, दो घायल

UP Weather Update:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट        

प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायू, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद,​ बिजनौर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version