Chhattisgarh : कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट, सैंपल भेजे जाएंगे एम्स

0
2

Alert in Chhattisgarh regarding Corona: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार देर शाम जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, साथ ही सैंपल रायपुर एम्स भेजे जाएंगे, जहां देखा जाएगा कि प्रदेश में कहीं कोविड का नया वैरिएंट फैल तो नहीं रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेनू जी पिल्लई ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है। केरल में कोरोना के नए वैरिएंट का पता चलने के मद्देनजर यह सतर्कता बरती जा रही है। फिलहाल राज्य में कोरोना नियंत्रित है और कोई सक्रिय मरीज नहीं है। सभी कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव और उपचार के लिए आवश्यक तैयारियों के आदेश जारी किए हैं।

मॉक ड्रिल करने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में राज्य में मौजूदा स्वास्थ्य संसाधनों की हकीकत जांचने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करने की सलाह दी गई है, साथ ही लक्षण दिखने पर एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट की प्रक्रिया भी जारी रखने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें..फिर लौटा कोरोना! सिंगापुर में कोविड के मामले 56 हजार के पार, लोगों से की गई ये अपील

केरल में पहला मामला

हाल ही में केरल में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 (Covid Sub-variant JN.1) का पहला मामला सामने आया है। जिसमें 79 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) के हल्के लक्षण थे और वह COVID-19 से उबर चुकी है। इससे पहले भी सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में जेएन.1 संक्रमण पाया गया था। वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)